Google Tricks: इंटरनेट ना होने पर आप गूगल क्रोम पर गेम भी खेल सकते हो, ये तो शायद सभी को पता है. लेकिन गूगल पर कुछ और भी ऐसी मजेदार ट्रिक्स मौजूद हैं, जो यूजर्स को हैरान कर देंगी. आज हम आपको बताने जी रहे हैं गूगल की 10 ऐसी मजेदार ट्रिक्स जिनका शायद ही आपको पहले से पता हो.

1.Do a barrel trick

इसके लिए आपको गूगल पर अंग्रेजी में ‘do a barrel roll’ लिखना है. इसके बाद गूगल का पूरा पेज उलट-पूलट हो जाता है. यकीन नहीं आता तो खुद आजमा के देखिए.

2. Askew/Tilt

गूगल सर्च में askew या tilt लिखने पर गूगल का पूरा पेज 1 तरफ झुक जाता है.

3. Zerg Rush

आपने गूगल पर कुछ सर्च किया और आपका सर्च रिजल्ट अपने आप गायब होने लगे तो कैसा लगेगा? गूगल पर Zerg Rush सर्च करने से आपका एक-एक करके सर्च रिजल्ट गायब होने लगेगा और अंत में पूरा स्क्रीन सफेद रह जाएगी.

4.Blink HTML

गूगल सर्च में Blink HTML लिखने से सारे शब्द ब्लिंक करने लगेंगे.

5. Party Like It’s 1998

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि “हमारे जमाने में ऐसा होता था”. अब सोचिए अगर आपको सच में पूराने जमाने का इंटरनेट इस्तेमाल करना पड़ जाए तो. चाहे आपके फोन में 3g डेटा हो या 4g, अगर आप गूगल पर ‘Google in 1998’ सर्च करेंगे तो, आपको 1998 के जमाने की स्पीड के साथ गूगल सर्ज रिजल्ट दिखेंगे.

6. Shake It Trick

गूगल सर्च में Shake It Trick लिखने से यूट्यूब की साइट पर एक गाना चलने लगेगा. और पूरी स्क्रीन हिलने लगेगी.

7. Atari Breakout

अगर pubg के अलावा कोई और गेम खेलना चाहते हैं तो गूगल सर्च पर लिखिए Atari Breakout. शूरू में तो ये आपको कुछ तस्वीरें दिखाएगा और बाद में ये पेज एक गेम स्क्रीन में बदल जाएगा और आप गूगल पर Atari Breakout गेम खेल सकते हैं.

8. Recursion

गूगल सर्च में Recursion लिखने पर गूगल आपको नॉर्मल सर्च रिजल्ट दिखाएगा. लेकिन जैसे ही आप Did you mean: recursion पर क्लिक करेंगे. वही पहले वाला रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दोबारा आजाएगा.

9. Gravity

गूगल सर्च में Google gravity लिखिए. ऑटोसजेशन को अनदेखा करके ‘आइ एम फीलिंग लकी’ को प्रेस कीजिए. और फिर देखिए कैसे आपके पेज उल्टा हो जाएगा.

10. Guitar

क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर गिटार भी बजा सकते हैं. उसके लिए आपको कुछ नहीं करना Google guitar सर्च करना है और टॉप पर दी गई लिंक खोलनी है. लिंक खुलने के बाद आपको सर्च में Guitar सर्च करना है और बस जादू देखने का इंतजार किजिए.