भूकंप से हिल गया PoK, सड़कें फट गईं, जमींदोज हो गई इमारत
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके आए हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है. यह जलजला इतना भयानक था कि सड़कों पर तबाही की तस्वीरें नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. इस भूकंप से पाकिस्तान में भी भारी तबाही मची है. वहां 19 लोगों की मौत की खबर है और 300 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इस भूकंप का केंद्र पीओके के मीरपुर स्थित जाटलान में रहा है.
लोग भूकंप की वजह से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में होने के कारण उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और पंजाब राज्यों में इसका प्रभाव ज्यादा बताया जा रहा है. हालांकि, यहां से किसी प्रकार के नुकसान की खबर अभी तक नहीं है.
इधर दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए.
0 Comments